NCR Full Form in Hindi

NCR Full Form in Hindi, NCR Ka Full Form Kya Hai, NCR का Full Form क्या है, NCR Ka Poora Naam Kya Hai, एनसीआर क्या है, NCR का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

NCR Full Form क्या है और NCR का क्या मतलब है

NCR की फुल फॉर्म National Capital Region होती है. इसका हिंदी में मतलब होता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और जैसा की आप NCR की फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे की NCR क्या है. तो चलिए अब इसके बारे अन्य सामान्य जानकारी के बारे में बात करते है.

NCR वह क्षेत्र है जो राजधानी दिल्ली से लगा हुआ है तथा विकास हेतु जिसे दिल्ली राजधानी के साथ जोड़कर Developed किया जा रहा है. NCR के क्षेत्र में दिल्ली से लगे States Haryana, Uttar Pradesh व Rajasthan के जिलों को NCR क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है जिससे दिल्ली में स्थित सरकार चारों ओर समान रूप से विकास का प्रभाव डाल सके. NCR में आने वाले प्रमुख शहरों में Gurugram, Ghaziabad, Faridabad, Muzaffar nagar और Noida शामिल हैं. इन जिलों को दिल्ली के साथ मिलाकर इनको एक सयुंक्त नाम दिया गया है जिसे NCR कहा जाता है.

NCR की सीमा आज के समय में आने वाले States की सँख्या 19 है जिसमें भविष्य में बढ़ौतरी की जाएगी. NCR की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें देश की जनसँख्या का वह भाग जो आर्थिक रूप से मजबूत व शिक्षित है भी शामिल है. इन नागरिकों की अनुमानित सँख्या 4 करोड़ 70 लाख है जिस कारण इनका देश के केंद्रीय क्षेत्र की प्रगति में अच्छा खासा योगदान देखने को मिलता है. 

NCR के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की देख रेख राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड करता है जिसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी. इस बोर्ड का काम NCR की सीमाओं का निर्धारण करना है तथा साथ ही यह बोर्ड इस क्षेत्र के विकास के लिए योजनाए बनाना है व विकास हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रत्येक उत्तरदायित्व निभाता है.

अब सवाल आता है आखिर Delhi के Development का प्रभाव आसपास के क्षेत्रों पर स्वयं ही हो रहा था तो NCR बनाने की आवश्यकता किस लिए पड़ी. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे यदि बिना योजना के Delhi से प्रभावित क्षेत्रों ने Development की गति पकड़ी तो हो सकता है;

 यह Development किसी विशेष दिशा में बढ़ने लगे. इससे हानि यह होगी कि यदि Development उत्तरी क्षत्रों की ओर बढ़ा तो दक्षिणी क्षेत्रों में पिछड़ापन देखने को मिलेगा और यदि दक्षिण के क्षेत्रों की ओर बढा तो उत्तरी क्षेत्रों में पिछड़ेपन का व्यापक प्रभाव होगा. इसीलिए Delhi को केंद्र मानकर प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से Development गतिशील हो तथा धीरे-धीरे पूरे देश को विकसित बना दे इस उद्देश्य से एनसीआर का निर्माण किया गया है. इसीलिए NCR Board को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है कि वह प्रत्येक स्तर पर व प्रत्येक क्षेत्र में बराबर Development को गतिशील करे.

इसलिए पुरे भारत से बहुत से लोग दिल्ली जाते थे जिससे की उन्हें काम मिल सके और एक वक्त ऐसा आया की दिल्ली में एक हद से ज्यादा आबादी हो गयी और फिर दिल्ली में संसाधन जैसे की रहने के लिए जगह, नई कारखाना और कंपनी खोलने के लिए जगह पानी इत्यादि की कमी होने लगी.

साधन की कमी से बचने के लिए 1985 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना मंडल बनाया गया और इस मंडल ने दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली के लगे हुये कुछ राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरयाणा की कुछ शहरों को मिलाकर दिल्ली NCR बनाया.

NCR में कौन-कौन से शहर आते है?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम, 1985 के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे राज्यों के कुल 23 जिले हैं जिनमें एनसीआर शामिल है. ये राज्य और उनके संबंधित जिले नीचे सूचीबद्ध हैं -

National Capital Territory of Delhi - यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है जो दिल्ली और नई दिल्ली को कवर करता है.

Haryana 

  • Bhiwani
  • Faridabad
  • Gurgaon
  • Panipat
  • Rewari
  • Rohtak
  • Sonipat
  • Mewat
  • Palwal
  • Jind
  • Karnal
  • Mahendragarh
  • Jhajjar

Uttar Pradesh 

  • Baghpat
  • Bulandshahr
  • Meerut
  • Hapur
  • Ghaziabad
  • Muzaffarnagar
  • Gautam Buddha Nagar District (Noida and Greater Noida)

Rajasthan 

  • Alwar
  • Bharatpur

Comments