RSCIT Full Form in Hindi

RSCIT Full Form in Hindi, RSCIT Ka Full Form Kya Hai, RSCIT का Full Form क्या है, RSCIT Ka Poora Naam Kya Hai, आर.एस.सी.आई.टी क्या है, full from of rscit, rscit ka pura name kya hai, rscit kya hai, आर.एस.सी.आई.टी का पूरा नाम क्या है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post मे मिल जायेंगे.

RSCIT Full Form in Hindi - आर.एस.सी.आई.टी का पूरा नाम क्या है

RSCIT की फुल फॉर्म Rajasthan State Certificate of Information Technology होती है. इसका हिंदी में मतलब राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी होता है. और जैसा की आप RSCIT की फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे की RSCIT की Full Form क्या है परंतु आपको अभी तक RSCIT क्या है और किस काम आती है और RSCIT के लिए योग्यता क्या है इसके बारे में अभी तक पता नही होगा तो चलिए Start करते है.

RSCIT Rajasthan सरकार द्वारा चलाया गया एक Course है जिस से राज्य में कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. RSCIT परीक्षा का प्रमाण पत्र पाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में लाखों Students ने इस परीक्षा में भाग लिया है. RKCL की माने तो अब तक 17 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले चुके है

राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है. इसके अलावा कोर्स का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के सहयोग से किया जाता है और कोर्स के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से एकत्र किए जा सकते हैं. RSCIT पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और नियत तारीख से पहले जमा करना होगा. प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहिए. इसके अलावा पाठ्यक्रम की निर्धारित अवधि 3 महीने है और इसे क्रमश अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में पेश किया जाता है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों एक Exam पास करना होता है और उसके बाद ही उम्मीदवारों को RSCIT प्रमाणपत्र दिया जाता है. राजस्थान में यह कोर्स लगभग सभी Govt Job के लिए अनिवार्य हो गया है. क्योकि राजस्थान में हर सरकारी जॉब में RSCIT का प्रमाणपत्र मागा जाता है.

RSCIT के लिए योग्यता

RSCIT के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कुछ खास योग्यता होनी चाहिए. पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि यह प्रवेश अधिकारियों द्वारा स्वयं सत्यापित किया जाएगा. भर्ती किए गए उम्मीदवार को पाठ्यक्रम का मूल ज्ञान होना चाहिए ताकि यह पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहायक हो.

  • इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • इस कोर्स में प्रवेश के लिए बुनियादी योग्यता और ज्ञान होना आवश्यक है.
  • इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार का 10th Class पास होने चाहिए.
  • इस कोर्स को करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी में गहरी रुचि होनी चाहिए.

RSCIT Syllabus

  • MS Excess
  • MS Word Basic
  • MS Powerpoint
  • MS Excel Basic
  • MS Excel Advance
  • MS Word Advance
  • Computer System
  • Operating System
  • Uses of Computer
  • MS Outlook Basic
  • Latest Trend in IT
  • Computer Networking
  • Computer Fundamental
  • Internet Application
  • Computer Administration

Q 1. RSCIT क्या है?

Ans. यह राजस्थान के छात्रों का एक बुनियादी कंप्यूटर कोर्स है.

Q 2. RSCIT के लिए पात्रता क्या है?

Ans. इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए. सभी राजस्थान क्षेत्र के उम्मीदवार RSCIT के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q 3. RSCIT की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. RSCIT की फुल फॉर्म Rajasthan State Certificate of Information Technology है.

Q 4. यह परीक्षा कब तक होती है?

Ans. यह परीक्षा हर तीन महीने में आयोजित की जाती है.

Q 5. यह परीक्षा किस मोड पर आयोजित की जाती है.

Ans. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है.

Q 6. RSCIT के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या है?

Ans. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 70 में से 28 अंक होने चाहिए.

Comments