ECS Full Form in Hindi, ECS का Full Form क्या है, ECS Ka Poora Naam Kya Hai, ई.सी.एस क्या है, ECS का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालो के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.
ECS Full Form in Hindi - ई.सी.एस क्या है
ECS की फुल फॉर्म Electronic Clearing Service होती है. इसको हिंदी भाषा में विद्युतीय समाशोधन सेवा कहते है. ECS एक Bank Account से दूसरे Bank Account मे Money Transfer का एक बहुत अच्छा Electronic तरीका है. यह ग्राहक के Account से जुड़े Electronics Credit और Debit Card से लेनदेन की सुविधा भी देता है.
यह आमतौर पर लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है जो Repetition या Periodic Nature मे होता है. Electronic Clearing Service भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा Periodic और Repetition भुगतान करने के लिए एक Quick Method प्रदान करने के लिए पेश की गई थी.
ECS के प्रकार
ECS Service दो प्रकार की होती है जैसे कि -
- ECS Credit - ECS मे एक संस्थान आपके Bank Account मे Credit करता है उदाहरण के लिए - आपके Dividends, Salary इत्यादि को एक से अधिक Accounts को Credit करने के लिए एक Single Account को समय समय पर Debit किया जाता है.
- ECS Debit - ECS मे आप अपने ऋण, म्यूचुअल फंड, पॉलिसी के प्रीमियम आदि के लिए EMI के रूप मे भुगतान करते है.
ECS के फायदे
- ECS के बहुत से फायदे होते है जैसे कि
- इस सर्विस से बिलों का समय पर भुगतान होता है
- यह सर्विस ग्राहकों की संतुष्टि को ज्यादा अहमियत देती है
- इस सर्विस से कोई भी देर से भुगतान पर शुल्क नहीं लगता है
- इस सर्विस से कागज का उपयोग बहुत कम से कम हो गया है.
- यह सर्विस ग्राहकों को म्यूचुअल फंड, बीमा प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऋण की किस्त आदि का भुगतान करने की सुविधा भी देती है.
- यह सर्विस ग्राहकों को अपने आवश्यक उपयोगिता बिलों जैसे बिजली बिल, मोबाइल बिल, टेलीफोन बिल आदि का भुगतान करने की सुविधा दें
Comments
Post a Comment