DSP Full Form in Hindi

DSP Full Form in Hindi, DSP Ka Full Form Kya Hai, DSP का Full Form क्या है, DSP Ka Poora Naam Kya Hai, डीएसपी क्या है, DSP Police कैसे बने, DSP बनने के लिए क्या क्या करना चाहिये, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

DSP Full Form in Hindi – DSP Police कैसे बने

DSP की Full Form Deputy Superintendent of Police होती है. डी.एस.पी को हिंदी में पुलिस उपाध्यक्ष कहते है.

हमारे देश भारत में आप में ज्यादातर जॉब्स में आप दो तरह से प्रवेश ले सकते हो या तो पदोन्नत हो कर या कोई परीक्षा पास करके ठीख ऐसे ही पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर Promoted होकर DSP बना जा सकता है या UPSC या State PSC परीक्षा पास करके आप सीधे DSP बन सकते हो.

Union Public Service Commission (UPSC) एक केद्रीय सरकार के अधीन कार्य करने वाली एक संस्था (Organization) है. जिसका कार्य भिन्न Departments के लिए कर्मचारियों की भर्ती करना होता है. UPSC भारत स्तर की जॉब्स के लिए परीक्षा लेती है जिनमें से कुछ Services की सूची आप नीचे देख सकते हो.

  • Armed Forces
  • Indian Civil Services
  • Indian Medical Services
  • Indian Engineering
  • Special Class Railway Apprentices
  • Economic Service
  • Geo-scientist and Geologist Services
  • Indian Statistical Services

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे DSP बनने के लिए UPSC और State PSC दोनों परीक्षा का पैटर्न एक जैसा होता है. लेकिन UPSC की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर के Questions आते है और State PSC की परीक्षा मे राज्य स्तर के Questions आते है. सबसे खास बात जो आपको ध्यान में रखकर तैयारी करनी है वो यह है UPSC की परीक्षा State PS कीC परीक्षा से थोडी सी कठिन होती है.

DSP कैसे बने

अगर आप DSP बनना चाहते है तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य स्तर की परीक्षा में शामिल होना होगा. अगर आप इस परीक्षा को Pass कर लेते हैं तो आपको DSP के रूप में चार्ज संभालने से पहले Probationary Training से गुजरना होगा और तब जाकर आप DSP बन सकते हो.

DSP बनने के लिए शैक्षिक पात्रता

DSP (डीएसपी) पद के लिए योग्यता स्नातक रखी गयी है, आवेदन करते समय उम्मीदवार को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, स्नातक के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है, लेकिन Document Verification के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र प्रदान करना होगा.

DSP बनने के लिए आयु सीमा

  • जनरल - के लिए 21 साल से 30 साल तक
  • ओबीसी - के लिए 21 साल से 33 साल तक


DSP बनने के लिए शारीरिक ऊंचाई और छाती

DSP बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार को 168 सेमी शारीरिक ऊंचाई और  84 सेमी छाती होनी चाहिए और महिलाओं के लिए 155 सेमी शारीरिक ऊंचाई  होनी चाहिए. दोस्तों शरीर की ऊंचाई हर एक राज्य के अनुसार Different हो सकती है.

DSP बनने के लिये परीक्षा प्रक्रिया

DSP की परीक्षा राज्य लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार से है.
  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) यह डीएसपी बनने का प्रथम चरण है, इस परीक्षा में जनरल स्टडी के अंतर्गत 150 अंक निर्धारित किया गया है, इसमें वैकल्पिक विषय 300 अंक का होता है 
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam) प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने का अवसर प्रदान किया जाता है | इस परीक्षा में अनिवार्य विषय के अंतर्गत भारतीय भाषा 300 अंक , अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित है.
  • साक्षात्कार (Interview) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद छात्र को साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है, साक्षात्कार का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता है, साक्षात्कार आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष देना होता है, इसमें अभ्यर्थी के मानसिक स्तर की जाँच की जाती है यदि आप इसमें उत्तीर्ण हो जाते है, तो आपको डीएसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है

डीएसपी (DSP) की सैलरी

एक DSP को वेतन बैंड 9300-34800 में ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है .

डीएसपी (DSP) के पद आरोही क्रम में

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) → अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) → पुलिस अधीक्षक (SP) → वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) → पुलिस महानिरीक्षक (DIGP) → पुलिस महानिरीक्षक (IGP) → अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) → पुलिस महानिदेशक (DGP).

Comments