ITI Full Form in Hindi, ITI Ka Full Form Kya Hai, ITI का Full Form क्या है, ITI Ka Poora Naam Kya Hai, आईटीआई क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं, ITI Courses करने की योग्यता क्या है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेगा.
ITI Full Form क्या है और ITI क्या है
ITI की Full Form Industrial Training Institute होती है. ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है. ITI को IT के रूप में भी जाना जाता है जो Engineering और Non-engineering Technical Fields में Training प्रदान करता है. दोस्तों हम आशा करते है आपको ITI की Full Form मालूम हो गई होगी तो चलिए अब इसके बारे और भी सामान्य जानकारी प्राप्त करते है.
ITI भारत में एक माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाता है जो कि Training और Ministry of Employment भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) के तहत स्थापित किया गया है. आज के समय में ITI Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration and Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter आदि जैसे बहुत सी Trades में Training Provide करता है. ये संस्थान विशेष रूप से उन छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं जो सिर्फ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं और कुछ हासिल करना चाहते हैं. उच्च अध्ययन के बजाय कुछ तकनीकी ज्ञान वे छात्र इसको कर सकते है.
ITI Course करने के बाद में छात्रों के पास नौकरी के बहुत से विकल्प होते है. ITI Course करने के बाद छात्र Government और Private दोनों Field में बहुत आसानी से नौकरी पा सकते है. ITI Course में बहुत सी अलग - अलग प्रकार की Trade होते. जब भी आप ITI Course में प्रवेश लेने जाये तो कोई भी Trade Select करने से पहले बहुत अच्छे से सोच समझे और फिर कोई भी Trade Select करे. आज के समय में ITI के Government, Private सभी College मौजूद है और अब बहुत से विश्वविद्यालय भी इस प्रकार के Course प्रदान करते है.
ITI की स्थापना का उद्देश्य आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ते Industrial Area में Technical Manpower प्रदान करना था. ITI के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्स एक व्यापार में कौशल प्रदान करने के लिए बनाये गए हैं. ITI कोर्स को पूरा करने के बाद, छात्रों को एक या दो साल के लिए इंडस्ट्री में अपने व्यापार में एक व्यावहारिक प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है. National Council of Vocational Training (NVCT) सर्टिफिकेट के लिए किसी उद्योग में व्यावहारिक प्रशिक्षण अनिवार्य होता है. ITI भारत के हर राज्य के प्रमुख शहरों जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, असम, केरल, मध्य प्रदेश, आदि में संचालित सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण संगठन हैं.
Industrial Training Institutes (ITIs) का ये उद्देश्य होता है की वो अपने Institute में छात्रों को इस तरह की Professional और Technical Training Provide कराए जिससे Students अपने Course को पूरा करके Different Different Industrial क्षेत्र में काम कर सके और अपना करियर बना सके.
आज के समय में आपको हर City में ऐसे बहुत से Institute मिल जाएंगे जिनके नाम के साथ ITI लगा होगा और उन Institutes में भिन्न-भिन्न Industries जैसे की Mechanical, Electronics, Information Technology, Fabrication, Automobile, Diesel Science, Lift Mechanics, Computer Software, Electrical आदि की Training Provide की जाती होगी.
ITI में बहुत से Course होते है और और इन सभी Course को करने की समय अवधि और प्रवेश योग्यता Different होती है. आज के समय में जैसे की कुछ Course 6 महीने के होते है और कुछ 1 साल और कुछ 2 साल के होते है. इसके अलावा कुछ Course में आप 8th Class के बाद तो कुछ में आप 10th Class के बाद और कुछ में 12th Class के बाद ही Admission ले सकते हो. इसलिए किसी भी ITI Trade में Admission लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी ज्ञान प्राप्त कर लें जिससे आगे चलकर आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए योग्यता
All India Law Entrance Test के लिये उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जैसे कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या 10 वीं कक्षा के रूप में मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होनी चाहिए. ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास 10 वीं कक्षा में कम से कम 35% अंक होने चाहिए. प्रवेश के समय उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ट्रेड कैसे चुने
ITI में प्रवेश लेने के सबसे पहला जो सवाल सामने आता है वो होता ट्रेड है.ITI में ट्रेड चुनने से पहले सभी छात्रों को अच्छा खासा ध्यान रखना होता है. इसमें कोई भी ट्रेड चुनने से पहले आपको यह सोचना चाहिए की आपक कोन सी ट्रेड में भतार प्र्दशन कर सकते हो. इसमें आप अपने Interest के हिसाब से किसी भी एक ट्रेड का चयन कर सकते हो और अपना ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको विशेष बात ध्यान रखना होगा क्योंकि सभी ट्रेड सभी ITI Institute में नहीं पाई जाएगी यह आपको एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा कि उस ITI में कौन-कौन सी ट्रेड मिल सकती है. कुछ ट्रेड के नाम आप नीचे देख सकते है जैसे कि -
- Electrical
- Fitters
- Welder
- Plumber
- Electrician
- Electronic Mechanic
- Mechanic Motor Vehicle (MMV)
- Stenography (English, Hindi)
- Computer Operating & Programming Assistant
Comments
Post a Comment