MCA Full Form in Hindi, MCA Ka Full Form Kya Hai, MCA का Full Form क्या है, MCA Ka Poora Naam Kya Hai, एम.सी.ए. क्या है, MCA का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.
MCA Full Form in Hindi – एम.सी.ए. कोर्स क्या है
MCA की Full Form Master of Computer Application होती है. MCA 3 साल का Degree Course है. आज दुनिया में Computer, Internet का उपयोग बढ़ता जा रहा है. आज के Time मे Computer सीखना तो आम बात हो गयी है लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है. Computer और Information Technology से सम्बंदित एक ऐसा ही कोर्स है जिसका नाम है MCA है. MCA के लिए क्या Criteria होना जरुरी है तो चलिए अब इसके बारे में बात करते है.
जो छात्र MCA करना चाहते है उन छात्रों के पास Computer Science, Information Technology मे ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Complete होनी चाहिए. यानी जिन छात्रों ने BCA, B.Sc. किया है वो MCA में Admission ले सकते है. MCA करने के लिये छात्रों के पास 12 th में Mathematics या Statistics Subject होना जरूरी है. MCA के लिए Entrance Exam भी होते है जो देने बहुत अनिवार्य होते है. जिसे All India MCA Common Entrance Test कहा जाता है.
MCA में कुल 6 सेमेस्टर होते है. पहले सेमेस्टर में आम तौर पर Basic Subject होते है और इसके साथ-साथ ही 2 और 6 सेमेस्टर तक Deep Knowledge के साथ Last सेमेस्टर मे Project भी देना होता है. Project बनाने के लिए अलग अलग तरह की Programming Language जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL का प्रयोग किया जाता है.
MCA में एडमिशन लेने के लिए छात्र की योग्यता
MCA में प्रवेश लेने के लिये इसके इच्छुक उम्मीदवार के पास कुछ खास योग्यता होनी चाहिए. MCA में प्रवेश लेने के लिये इसके इच्छुक उम्मीदवार के पास विज्ञान, वाणिज्य, कला, इंजीनियरिंग या किसी भी अनुमोदित विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
MCA में प्रवेश लेने के लिये इसके इच्छुक उम्मीदवार को अपने 10 + 2 Course या Graduation के किसी एक वर्ष में एक विषय के रूप में Mathematics होना चाहिए. BCA किये हुए छात्र भी MCA में प्रवेश ले सकते है.
अधिकांश संस्थान अपने स्वयं के एमसीए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं लेकिन एमसीए के लिए कुछ केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षाएं भी हैं जैसे कि AIMCET (All India Entrance of MCA).
Master of Computer Applications (MCA) Entrance Exams के पाठ्यक्रम में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी समझ और 12 वीं के गणित शामिल हैं. जबकि अधिकांश MCA प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं, कुछ विश्वविद्यालय वस्तुनिष्ठ, लघु-उत्तर और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के मिश्रित पैटर्न का अनुसरण करते हैं. कुछ संस्थान प्रवेश के लिए Group Discussion और एक Interview भी आयोजित करते हैं.
MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी
MCA कोर्स करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. MCA कोर्स Computer से Related कोर्स है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है. इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है. MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि -
- Software Engineer
- Team Leader, IT
- Project Manager
- Systems Analyst
- Software Programmer
- Software Application Architect
MCA के बाद सैलरी
MCA कोर्स करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है. MCA कोर्स के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम से कम 25,000 से 35,000 तक हो सकती है. लेकिन कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है.
MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र
- Stock Exchanges
- Banking Sector
- e-Commerce Companies
- Schools and Colleges
- Government Agencies
- Networking Companies
- Database Management Companies
- Software Development Companies
- Security and Surveillance Companies
- Design Support and Data Communications Companies
MCA के बाद जॉब प्रोफाइल
- Consultant
- Software Developer
- Software Publisher
- Project Leader
- Computer Scientist
- Junior Programmer
- Systems Administrator
- Database Administrator
- Computer Systems Analyst
- Chief Information Officer
- Information Systems Manager
- Software Engineer or Programmer
- Computer Presentation Specialist
- Commercial & Industrial Designer
- Computer Support Service Specialist
Comments
Post a Comment