CIA Full Form in Hindi, CIA Ka Full Form Kya Hai, CIA का Full Form क्या है, CIA Ka Poora Naam Kya Hai, सी आई ए क्या है, CIA का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.
CIA Full Form in Hindi सी आई ए क्या है
CIA की फुल फॉर्म Central Intelligence Agency होती है. इसको हिंदी में केंद्रीय सूचना संस्था कहते है. CIA US के वरिष्ठ नीति निर्माता को राष्ट्र सुरक्षा के लिए खुफिया जानकारी प्रदान करता है और जैसा की आप CIA की फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे की CIA क्या है. तो चलिए अब CIA की अन्य सामान्य Information के बारे में बात करते है.
CIA का प्रमुख कार्य US के राष्ट्रपति तथा US सरकार के सीनियर सदस्य को दूसरे देश की गुप्त जानकारी को इकट्ठा करना और छान-बीन करना और मूल्यांकन करना और प्रसारित करना होता है.
CIA को सँभालने के लिए एक डाइरेक्टर की ज़रूरत होती है. इसका डाइरेक्टर भी FBI की तरह US के राष्ट्रपति द्वारा चुना जाता है और प्रबंधकारिणी समिति द्वारा पक्का किया जाता है. CIA का संचालन, कर्मचारी तथा बजट सब CIA के डाइरेक्टर द्वारा ही की किया जाता है.
Comments
Post a Comment