GATE Full Form in Hindi

GATE Full Form in Hindi, GATE का Full Form क्या है, GATE क्या होता है, गेट क्या है, GATE का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालो के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

GATE Full Form in Hindi - GATE क्या होता है

GATE की फुल फॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering होती है. इसको हिंदी मे इंजीनियरिंग मे स्नातक योग्यता परीक्षण कहते है. यह आल इंडिया एग्जाम है, जो Master Degree के लिए इंजीनियरिंग के सभी विषयों के लिए होता है. इस Exam का आयोजन Indian institute of science और देश की सातों आईआईटी, नेशनल कोर्डिनेशन Board Gate, पार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और भारत सरकार मिल कर करती है. दोस्तों हम आशा करते है आपको गेट की फुल फॉर्म मालूम हो गई होगी तो आइये इसके बारे और जानकारी प्राप्त करते है.

इस परीक्षा को आमतौर पर हर साल जनवरी या फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा को करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है की इसको कंप्यूटर पर ऑनलाइन ली जाती है. इस परीक्षा में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के स्नातक विषयों में उम्मीदवार की व्यापक समझ का परीक्षण किया जाता है. इस परीक्षा का Score सिर्फ और सिर्फ तीन वर्षों के लिए मान्य होता है. दोस्तों जाहिर सी बात है एक उम्मीदवार का GATE Score उसके GATE में प्रदर्शन को दर्शाते है, उम्मीदवार आपने GATE Score का उपयोग करके अलग अलग Post Graduate Education Program जैसे Master of Engineering, Master of Technology, Doctor of Philosophy में आसानी के साथ प्रवेश ले सकते है.

इस Exam को 3 Section मे बांटा गया है जैसे कि General Aptitude, Technical और Engineering Mathematics. यदि आप ने Engineering और Technology मे Bachelor Degree प्राप्त की है या अपने BSC Diploma Engineering किया है तो आप इस Entrance Exam के लिए Qualify है.

गेट प्रवेश परीक्षा के लिये योग्यता

  • गेट प्रवेश परीक्षा के लिये उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. इसके इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए जैसे कि B.Sc., Diploma of Engineering
  • गेट के इच्छुक उम्मीदवारों के पास Architecture पांच साल के पाठ्यक्रम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • गेट के इच्छुक उम्मीदवारों के पास Science (B.S.) में चार साल के पाठ्यक्रम में स्नातक की डिग्री डिग्री होनी चाहिए.
  • गेट के इच्छुक उम्मीदवारों के पास Science, Computer Application, Math, Statistics, या समकक्ष की किसी भी Branch में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

गेट प्रवेश परीक्षा का सिलेबस

  • General Aptitude
  • Verbal Ability
  • Engineering: Question

गेट प्रवेश परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में सभी विषयों के लिए प्रश्न पत्र में 100 अंकों के 65 प्रश्न होंगे, इनको आपको सिर्फ 3 घंटे में पूरा करना होगा जिसमें से 10 प्रश्न सामान्य योग्यता (GA) सेक्शन के 15 अंकों के होंगे.

  • पेपर कोड AE, AG, BT, CE, CH, CS, EC, EE, IN, ME, MN, MT, PI, TF और XE के कोड निम्न पैटर्न में होंगे.
  • इंजीनियरिंग गणित में से लगभग 15% कुल अंकों के प्रश्न लिये जायेंगे
  • जनरल एप्टीट्यूड सेक्शन में से लगभग 15% कुल अंकों के प्रश्न लिये जायेंगे
  • कुल अंकों का शेष 70% कागज के विषय के लिए समर्पित है

गेट प्रवेश परीक्षा की तिथि

दोस्तों गेट परीक्षा आम तौर पर हर साल फरवरी महीने में आयोजित की जाती है.

गेट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

गेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना बहुत आसान होता है. इसके इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी http://gate.iitm.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वहां दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते है.

गेट प्रवेश परीक्षा की फीस

गेट परीक्षा की फीस बहुत मामूली सी होती है उम्मीदवार यहां उल्लिखित राशि के लिए आवेदन पत्र के साथ प्रवेश शुल्क गेट परीक्षा के लिए भुगतान करेंगे. दोस्तों यह भुगतान सभी श्रेणी के लिए अलग - अलग होता है जैसे कि -

  • Rs.1500/- for General Category/OBC
  • Rs.750/- for women and SC/ST/PD candidates
  • USD 100 for international candidates

गेट प्रवेश परीक्षा परीक्षा केंद्र

  • IISc Bangalore
  • IIT Bombay
  • IIT Delhi
  • IIT Guwahati
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • IIT Roorkee

Comments